सुनाम उधम सिंह वाला,(रमेश गर्ग) जॉन सेक्रेटरी (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन, एनसीबीई के संगठन सचिव कॉमरेड विक्की अब्दाल (कम्बोज) को उनके जन्मदिन पर विभिन्न संगठनों ने बधाई दी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन चंडीगढ़ सर्कल के महासचिव कॉमरेड इकबाल सिंह मल्ही ने कॉमरेड विक्की अब्दाल (कम्बोज) को अपनी शुभकामनाएँ दीं और संगठन के हित में उनके निरंतर किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। और जिला संगरूर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री विपिन कौशल जी द्वारा भी बधाई पत्र भेजे गए।
इस अवसर पर संगरूर जिले के समस्त नेतृत्व और सहयोगियों द्वारा विक्की अब्दाल (कम्बोज) का जन्मदिन मनाया गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय सचिव राजीव वर्मा, सीसी सदस्य हेमंत शर्मा, अवतार सिंह, हरजिंदर सिंह, दीप बाथ, (ओबीसी के क्षेत्रीय सचिव),
अमरिंदर सिंह संधू, रवि घग्गा, गगनदीप सिंह, रविंदर सिंह ने विक्की अब्दाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। हेमंत शर्मा ने कहा कि विक्की अब्दाल बेहद मेहनती और अपने संघ के प्रति समर्पित हैं, और मैं लंबे समय से उनके साथ हूँ और जिस उत्साह, लगन और समझदारी के साथ उन्होंने हर पल संघ का साथ दिया है, वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर बैंक कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों के मित्रों और रिश्तेदारों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस अवसर पर विक्की अब्दाल ने बधाई देने वालों का आभार व्यक्त किया।