भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि होंडुरास गणराज्य के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री एडुआर्डो एनरिक रीना गार्सिया ने 15 से 18 मई 2025 तक भारत की आधिकारिक यात्रा की। विदेश मंत्री रीना गार्सिया और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 15 मई को नई दिल्ली में होंडुरास गणराज्य के नव स्थापित दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इसके बाद भारत और होंडुरास के बीच दीर्घकालिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ गया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि संयुक्त रूप से होंडुरास गणराज्य के दूतावास का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह उद्घाटन आपसी सम्मान और आपसी प्रतिबद्धता पर केंद्रित हमारी साझेदारी में एक नया मील का पत्थर है।
नई दिल्ली में होंडुरास के दूतावास का उद्घाटन भारत के साथ अपने संबंधों को गहरा करने की होंडुरास की इच्छा को दर्शाता है। वहीं, होंडुरास के विदेश मंत्री की यात्रा और नई दिल्ली में होंडुरास के दूतावास का उद्घाटन लैटिन अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र पर भारत के बढ़ते फोकस का प्रमाण है।
विदेश मंत्रालय ने सोमवार एक बयान में बताया कि यात्रा के दौरान, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और विदेश मंत्री रीना गार्सिया ने राजनीतिक सहयोग, व्यापार और निवेश, विकास साझेदारी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान सहित भारत-होंडुरास संबंधों के पूर्ण स्पेक्ट्रम की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य और डिजिटल क्षेत्र, क्षमता विकास, ऊर्जा और आपदा प्रतिक्रिया में संभावनाओं सहित वैश्विक दक्षिण भागीदारों के रूप में सहयोग पर चर्चा की।
दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। डॉ. एस. जयशंकर ने सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का विरोध करने में होंडुरास के एकजुटता के संदेश की सराहना की।
भारत के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि यह दूतावास व्यापार और निवेश, पर्यटन, स्वास्थ्य, कृषि और नवाचार सहित आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए एक गतिशील मंच के रूप में काम करेगा।
दरअसल, होंडुरास के विदेश मंत्री की यात्रा और नई दिल्ली में होंडुरास के दूतावास का उद्घाटन लैटिन अमेरिका और कैरिबियन क्षेत्र पर भारत के बढ़ते फोकस का प्रमाण है। साथ ही यह उम्मीद भी है कि यह दूतावास व्यापार और निवेश, पर्यटन, स्वास्थ्य, कृषि और नवाचार सहित आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए एक गतिशील मंच के रूप में काम करेगा।