न्यूयॉर्क। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर की समस्या से जूझ रहे हैं। जो बाइडेन (82) की सेहत को लेकर उनके कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक डॉक्टरों ने कहा है कि बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर के ‘आक्रामक रूप’ से पीड़ित हैं। जिसका ग्लीसन स्कोर 9 (ग्रेड ग्रुप 5) है। बीमारी उनकी हड्डियों तक फैल चुकी है। बाइडेन ने पहले मूत्र संबंधी शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच में उच्च श्रेणी के कैंसर की पुष्टि की। इससे पहले, बाइडेन ने मूत्र संबंधी लक्षणों की सूचना दी थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने उनके प्रोस्टेट पर एक ‘छोटी गांठ’ पाई थी।
बयान में कहा, “हालांकि यह बीमारी के अधिक आक्रामक रूप को दर्शाता है, लेकिन कैंसर हार्मोन-संवेदनशील प्रतीत होता है जो प्रभावी प्रबंधन की अनुमति देता है।” बयान में कहा, “पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार अपने चिकित्सकों के साथ उपचार विकल्पों की समीक्षा कर रहा है।” श्री बायडेन ने जनवरी 2021 से जनवरी 2025 तक अमरीकी राष्ट्रपति के रूप में सेवा दी है, जो अमरीका के इतिहास में सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन की सेहत से जुड़ी सूचना मिलने पर ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मेलानिया और मैं जो बाइडेन की मेडिकल जांच के बारे में सुनकर दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं जिल और पूरे परिवार के साथ हैं।” श्री ट्रंप ने श्री बाइडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।