नवांशहर (मनोरंजन कालिया) : यहां से नजदीक गांव बरनाला कलां में भगत पूरन सिंह लोक सेवा ट्रस्ट दुआरा गुरुद्वारा साध संगत में अपना 14वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष हरप्रभमहल सिंह ने स्वयं रक्तदान करके किया। डॉ. अजय बग्गा के नेतृत्व में बीडीसी ब्लड सेंटर नवांशहर की तकनीकी टीम ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं से 40 यूनिट रक्त प्राप्त किया। ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा रक्तदाताओं का सम्मान और प्रमाण पत्र प्रदान करने की रसम अदा की गई। जी.एस. तूर ने अपनी ओर से स्वयंसेवी महिलाओं को विशेष सनमान चिंन प्रदान किये। इस अवसर पर हरप्रभमहाल सिंह ने कहा कि ट्रस्ट ने भगत पूरन सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए अनेक जनहितकारी प्रोजेक्टों पर काम जारी रखा है। जिनमें रक्तदान कैंप के अलावा, मुफ्त नेत्र शिविर, सिलाई प्रशिक्षण कोर्स, सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए गांव को रोल मॉडल बनाना, पर्यावरण शुद्धि के प्रयास के रूप में पौधे लगाना व बांटना, जरूरतमंदों की पहचान कर उनकी मदद करना आदि प्रमुख हैं। कैंप में हरप्रभमहाल सिंह, जी.एस. तूर, जे.एस. गिद्दा, डॉ. अजय बग्गा, सुखराज सिंह तूर, चैन सिंह, महिंदर सिंह दोआबा मार्बल, मनजीत सिंह, सतसरूप सिंह, सुच्चा सिंह, अवतार सिंह, गुरजोत सिंह, भाई जसपाल सिंह, सुच्चा सिंह व संगत मौजूद थी। ईस दौरान गुरु के अतुट लंगरों की सेवा चलती रही