नवांशहर (मनोरंजन कालिया) : पंजाब के तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजने की तैयारी कर ली गई है। आज मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी जिला शहीद भगत सिंह नगर योजना बोर्ड के चेयरमैन एवं जिला अध्यक्ष सतनाम जलालपुर ने कहा कि तरनतारन उपचुनाव इस समय जोरों पर चल रहा है, हालाँकि सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है, लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिस उत्साह और मेहनत से इस अभियान को चलाया है, वह सराहनीय है। पंजाब अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा जी ने भी गाँव-गाँव जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यों के बारे में बताया कि सरदार भगवंत सिंह मान जी की पंजाब सरकार ने किस तरह लोगों का भला किया है और आने वाले समय में पंजाब सरकार क्या करने जा रही है। लोगों ने आम आदमी पार्टी के कामों की भी सराहना की और बताया कि आम आदमी पार्टी ने साढ़े तीन सालों में ऐसे काम किए हैं जिनके बारे में दूसरी पार्टियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से इस चुनाव को लगभग एकतरफा बना दिया है। इस मौके पर तरनतारन की जनता ने भरोसा दिलाया कि इस बार वे अपने हलके से हरमीत सिंह संधू को रिकॉर्ड तोड़ वोटों और भारी बढ़त के साथ जिताकर विधानसभा भेजेंगे।