कोटा। राजस्थान में कोटा शहर के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कोचिंग छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि बिहार के छपरा जिले का रहने वाला 18 वर्षीय यह छात्र पिछले एक वर्ष से यहां एक हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह उसने अपने कमरे में पंखे के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें छात्र ने लिखा, “नीट परीक्षा के प्रेशर से मैंने सुसाइड नहीं किया है। कृपया मेरा और मेरे परिवार का नाम सार्वजनिक न करें।”
कुन्हाड़ी थाना के सीआई अरविंद भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि हॉस्टल संचालक ने सुसाइड की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा, “हमने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो छात्र पंखे के कड़े से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला। कुछ दिन बाद उसका नीट एग्जाम होने वाला था, जिसके बाद वह घर जाने वाला था। लेकिन उसने इससे पहले ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली।” पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। छात्र के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।