चंडीगढ़: एस्टेट ऑफिस यूटी चंडीगढ़ द्वारा आज सेक्टर-1 स्थित चंडीगढ़ क्लब में अवैध निर्माणों को हटाने और भवन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने हेतु अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई सुबह छह बजे विभिन्न विभागों एवं प्रवर्तन एजेंसियों के समन्वित प्रयासों के साथ प्रारंभ हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यूटी चंडीगढ़ द्वारा पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त। इसमें महिला कांस्टेबलों की तैनाती भी शामिल थी, सुनिश्चित किए गए, ताकि संपूर्ण अभियान के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे। संबंधित डीएसपी पूरे अभियान के दौरान स्थल पर मौजूद रहे। मुख्य अभियंता यूटी ने एसडीओ तथा जूनियर इंजीनियरों के माध्यम से तकनीकी पर्यवेक्षण की व्यवस्था की, साथ ही मजदूरों एवं आवश्यक मशीनरी की टीम को तैनात किया। आवश्यकता अनुसार स्थल के जल एवं विद्युत कनेक्शन पूर्व में ही काट दिए गए थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सेक्टर-17 ने एहतियातन एक फायर टेंडर भी तैनात किया। एसडीएम सेंटर ने कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के साथ मिलकर पुलिस टीमों के सहयोग से प्रभावी कानून व्यवस्था पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया।
एस्टेट ऑफिस की प्रवर्तन शाखा, जिसमें तहसीलदार एन्फोर्समेंट एसडीओ निरीक्षण स्टाफ मजदूर दल, ट्रक तथा जेसीबी एवं पॉपलेन जैसी तोडफ़ोड़ मशीनें शामिल थीं ने नामित नोडल अधिकारी की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिन्होंने हटाए जाने वाले ढांचों की सही पहचान सुनिश्चित की। नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने स्थल पर सहयोग किया। सेक्टर-16 स्थित स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी चिकित्सा आपातस्थिति से निपटने हेतु चिकित्सकों और दो एंबुलेंसों की तैनाती की। एस्टेट ऑफिस के प्रशासनिक एवं सहयोगी कर्मचारियों ने सुचारू अभियान के लिए आवश्यक लॉजिस्टिक्स, दस्तावेज़ीकरण, अल्पाहार तथा सुबह-सुबह की तैनाती सुनिश्चित की। इस अवसर पर यूटी चंडीगढ़ के उपायुक्त बन स्टेट ऑफिसर निशांत यादव ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन शहर के नियोजित स्वरूप को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भवन उपनियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी परिस्थिति में अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।