नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, शुक्रवार को, पूर्वी भारत के दो महत्वपूर्ण राज्यों की यात्रा पर हैं। उनकी यात्रा का क्रम बिहार से शुरू होकर पश्चिम बंगाल में समाप्त होगा। इस दौरे पर वह हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और साथ ही पश्चिम बंगाल में एक बड़ा सियासी संदेश भी देंगे।
पहला पड़ाव - बिहार: विकास की नई रफ्तार
प्रधानमंत्री के दिन की शुरुआत बिहार से होगी, जहाँ वह राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने वाली कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
देश के सबसे चौड़े पुल का उद्घाटन
पीएम मोदी का सबसे बड़ा तोहफा उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली औंटा-सिमरिया पुल परियोजना होगी।
1. लागत और आकार: ₹1,870 करोड़ की लागत से बना यह पुल 34 मीटर चौड़ा है, जो इसे देश का सबसे चौड़ा पुल बनाता है।
2. कनेक्टिविटी: इसके शुरू होने से चार राज्यों—असम, बंगाल और झारखंड—के बीच संपर्क बेहतर होगा और मोकामा-बेगूसराय के बीच की दूरी 100 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।
बिहार को अन्य बड़ी सौगातें
1. सड़क: ₹1,900 करोड़ की लागत से बने NH-31 के बख्तियारपुर-मोकामा फोर-लेन खंड का उद्घाटन।
2. स्वच्छता: मुंगेर में 'नमामि गंगे' के तहत ₹520 करोड़ से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का उद्घाटन।
3. ऊर्जा: ₹6,880 करोड़ की लागत वाले बक्सर थर्मल पावर प्लांट का उद्घाटन।
4. आवास: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16,260 से अधिक लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपेंगे।
दूसरा पड़ाव - पश्चिम बंगाल: मेट्रो की सौगात और सियासी संदेश
बिहार का दौरा पूरा करने के बाद, प्रधानमंत्री शाम को पश्चिम बंगाल पहुंचेंगे, जहाँ उनका कार्यक्रम विकास और राजनीति का संगम होगा।
कोलकाता को मेट्रो और एक्सप्रेसवे का तोहफा
1. मेट्रो का शुभारंभ: शाम करीब 4:15 बजे, पीएम मोदी कोलकाता में 13.61 किलोमीटर लंबे नए मेट्रो नेटवर्क का उद्घाटन करेंगे और जेसोर रोड से जय हिंद बिमानबंदर तक मेट्रो की सवारी भी करेंगे।
2. वर्चुअल उद्घाटन: वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सियालदह-एस्प्लेनेड और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
3. कोना एक्सप्रेसवे: पीएम मोदी ₹1,200 करोड़ से अधिक की लागत वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह-लेन एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे।