जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार रात को नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी करके लगातार नौवें दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा।
रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार सुबह बताया कि पाकिस्तानी सेना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर इलाकों के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया।