चंडीगढ़ पंजाब में जारी बाढ़ की विनाशकारी स्थिति के बीच, चंडीगढ़ में भी पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शहर की शान सुखना लेक (Sukhna Lake) इस समय पूरी तरह उफान पर है और जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिसके चलते प्रशासन को इसके फ्लड गेट (Flood Gate) खोलने पड़े हैं।
पानी के तेज बहाव में पुल टूटा
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आज सुखना लेक के फ्लड गेट खोल दिए गए हैं। सूत्रों का दावा है कि लेक से फ्लड गेट की ओर जाने वाला एक पुल पानी के अत्यधिक तेज बहाव के कारण पूरी तरह से टूट गया है। पानी का बहाव इतना तेज था कि पुल और उसके आसपास के घेरे भी पानी में बह गए।
शहर में जलभराव, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
शहर के कई हिस्सों में पानी भरने के कारण, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। कई सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है।
1. प्रभावित सड़कें: दक्षिण मार्ग (धनास), ISBT-43 के पीछे वाली सड़क, दक्षिण मार्ग (सेक्टर-23D), मक्खन माजरा, सेक्टर 10/11 को बांटने वाली सड़क (सेक्टर-10 के पास), और सेक्टर-15A तथा 15B शामिल हैं।
2. पुलिस की अपील: लोगों को इन रास्तों पर यात्रा करते समय सावधानी बरतने और वैकल्पिक मार्गों (Alternative Routes) का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
'रेड अलर्ट' जारी, 7 सितंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद
मौसम विभाग ने चंडीगढ़ के लिए 'रेड अलर्ट' (Red Alert) जारी किया है। इस चेतावनी के बाद, प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में 7 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला मौसम में आए बदलाव और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।