पंजाब में बाढ़ के कहर के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियों का ऐलान किया गया है। इस दौरान सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर पोस्ट डाली है।
मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लिखा कि ''माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान जी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 3 सितंबर 2025 तक छुट्टियां की जाती हैं। अभिभावकों एवं विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा को पहल दें तथा प्रशासन द्वारा दी गई हिदायतों की पालना करें। गौतरलब है कि इससे पहले पंजाब में बाढ़ के कारण 31 अगस्त तक छुट्टियां घोषित की गई थी, जिन्हें अब बढ़ा दिया गया है।