उप-मंडल पातड़ां के पास खनौरी साइफन और घग्गर का जलस्तर दोपहर 12 बजे 747.7 फीट 12,000 क्यूसेक मापा गया, जबकि खतरे का निशान 748 से महज 00.3 फीट नीचे रह गया है, जिससे हलका शुतराणा और लहरागागा के घग्गर के आस-पास के गांवों के लोगों में डर पैदा हो गया है क्योंकि कल से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऊपर से बारिश भी नहीं रुक रही है। खनौरी साइफन पर बढ़ते जलस्तर के कारण घग्गर के आस-पास के गांवों के लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा, प्रशासन ने कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकला जाए।
गौरतलब है कि अगस्त की शाम को खनौरी साइफन पर 744.9 फुट का स्तर मापा गया था, लेकिन आज सुबह 8 बजे यह 747.7 फुट तक पहुंच गया है, जो धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अगर पानी का बहाव और बढ़ा तो शुतराणा हलके के दर्जनों गांव प्रभावित हो सकते हैं। लोगों को यहां भी अलर्ट रहने की जरूरत है, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिला प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है, संबंधित टीमों द्वारा पूरी निगरानी की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है।