नकोदर : नकोदर-मलसियां हाईवे पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब गैस से भरा एक टैंकर अचानक गलत साइड से आ रहे एक वाहन से टकराकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। टैंकर पलटने से हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की सूचना मिलते ही नकोदर सिटी पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। सुरक्षा कारणों से हाईवे को तुरंत बंद कर दिया गया और यातायात को दूसरे रास्तों से डायवर्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि टैंकर से कोई बड़ा गैस रिसाव नहीं हुआ, वरना हादसा बेहद भयानक रूप ले सकता था। चालक और वाहन में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।
टैंकर को सुरक्षित निकालने के लिए दमकल विभाग के कर्मचारी और तकनीकी टीमें अभियान में जुटी रहीं। इससे हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया, जिससे आम लोगों को परेशानी हुई। सिटी थाना प्रमुख गुरप्रीत सिंह का कहना है कि जांच के अनुसार, हादसे का कारण गलत साइड से आ रहे वाहन से टक्कर और बाद में टैंकर का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।