बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। कलेक्टर के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। जबकि SP का कहना है कि एक ही मौत हुई है, वहीं रेलवे के PRO के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है
सूचना मिलते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू अभियान तेजी से जारी है। एक मासूम बच्चे को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को मौके पर भेजा। हादसे की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी Bilaspur से रवाना हो चुके हैं।
Chhattisgarh में पूरे रेल रूट पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप कर दिया गया है। इस हादसे के बाद कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। स्थिति पर राहत और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। वहीं इस हादसे के बाद कटनी-बिलासपुर रूट ठप है।