बिहार के मौसम में लगातार बदलाव जारी है। कोहरे ने लगभग पूरे राज्य को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, राज्य में पड़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब स्कूल सुबह 9:30 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक चलेंगे।
यह नियम प्राइमरी से लेकर 12वीं तक, सभी स्कूलों पर लागू होगा। इस आदेश के तहत स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है, जिसका पालन सभी स्कूलों को करना होगा। नए आदेश के अनुसार, अब सभी सरकारी विद्यालय सुबह 9:30 बजे खुलेंगे, जबकि छुट्टी शाम 4:00 बजे दी जाएगी।
बता दें कि बीते कई दिनों से पूरे राज्य में Cold Wave और Dense Fog का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। सुबह और शाम के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जबकि रात की सर्दी आम जनजीवन के लिए परेशानी का कारण बन रही है।