होशियारपुर : होशियारपुर के न्यू दीप नगर में बच्चे के साथ हुए दुखद हादसे का मामला पूरी तरह गरमा गया है। पंजाबियों में प्रवासियों के प्रति गुस्से की लहर लगातार बढ़ रही है। प्रवासियों को पंजाब से बाहर निकालने की मांग उठने लगी है। इस घटना की आंच अब गांवों तक भी पहुंचने लगी है और गांवों की पंचायतों ने प्रवासियों के खिलाफ मोर्चा खोलना और प्रस्ताव पारित करना शुरू कर दिया है।
होशियारपुर के निकटवर्ती गांव बजवाड़ा कलां की पंचायत ने सरपंच राजेश कुमार बब्बू और पूरी पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया है कि गांव में प्रवासियों को न तो मकान दिया जाएगा और न ही प्लॉट। उपरोक्त प्रस्ताव ग्रामीणों के सहयोग से पारित किया गया है। प्रवासियों को न तो मकान दिया जाएगा और न ही प्लॉट, पंचायत द्वारा न तो आधार कार्ड, न ही पैन कार्ड और न ही कोई अन्य दस्तावेज तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्रामीण प्रवासियों को प्लॉट बेचता है या उन्हें किरायेदार बनाता है, तो उस ग्रामीण के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में न्यू दीप नगर निवासी 5 वर्षीय हरवीर की अपहरणकर्ता ने हत्या कर दी थी और उसका शव रहीमपुर श्मशान घाट के पास मिला था। गुरुवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। पुलिस ने हरवीर हत्याकांड के आरोपी नानके यादव को अदालत में पेश किया और पुलिस ने उसका 2 दिन का रिमांड मांगा, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। कई संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल में एकत्रित हुए और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की।