चंडीगढ़ : पंजाब में रावी, ब्यास और सतलुज के बाद अब भाखड़ा बांध (Bhakra Dam) की स्थिति भी अत्यंत गंभीर हो गई है। बांध में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है और यह अपनी कुल क्षमता के बिल्कुल करीब पहुंच गया है, जिसके बाद प्रशासन ने बड़े पैमाने पर पानी की निकासी शुरू कर दी है।
क्या है भाखड़ा बांध की ताजा स्थिति?
ताजा जानकारी के अनुसार:
1. पानी की आवक (Inflow): बांध में पानी की आवक 78,000 क्यूसेक को पार कर गई है, जबकि इसकी कुल क्षमता लगभग 80,000 क्यूसेक है।
2. पानी की निकासी (Outflow): बांध के जलाशय पर दबाव कम करने के लिए 75,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह एक बड़ी मात्रा है जो निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति को और गंभीर कर सकती है।
पटियाला में हाई अलर्ट, 21 गांव खाली करने का आदेश
भाखड़ा से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद, पटियाला और उसके आसपास के इलाकों के लिए प्रशासन ने हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया है। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए, पटियाला प्रशासन ने 21 गांवों को तत्काल खाली करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं, क्योंकि घग्गर नदी में भी पाड़ पड़ने का खतरा बना हुआ है।
यह पंजाब के लिए एक दोहरी मार जैसी स्थिति है, जहां एक तरफ भाखड़ा और पोंग बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर घग्गर जैसी बरसाती नदियां भी उफान पर हैं। प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्यों में जुटा है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की लगातार अपील कर रहा है।