विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में दर्शन व्यवस्था को लेकर कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। भक्तों की भारी भीड़ और सुविधाओं को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं जिनका उद्देश्य दर्शन को और सुलभ बनाना है। यह फैसले बांके बिहारी हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की चौथी बैठक में लिए गए।
दर्शन का समय बढ़ेगा और मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
मंदिर में अब दर्शन का समय बढ़ाया जाएगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि कितना समय बढ़ाया जाएगा लेकिन यह कदम भक्तों को लंबे समय तक लाइन में लगने से राहत देगा। इसके साथ ही जो भक्त दूर होने के कारण मंदिर नहीं आ पाते वे अब घर बैठे ही बांके बिहारी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जाएगी।
VIP दर्शन और पर्ची बंद
नए फैसलों के अनुसार मंदिर में अब किसी भी तरह की VIP पर्ची जारी नहीं की जाएगी और ना ही VIP दर्शन की सुविधा मिलेगी। इसका मतलब है कि अब कोई भी भक्त विशेष सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएगा और सभी को एक समान तरीके से ही दर्शन करने होंगे। यह निर्णय भक्तों के बीच समानता लाने और VIP संस्कृति को खत्म करने के लिए लिया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण फैसले
: मंदिर में भक्तों की बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए भीड़ प्रबंधन प्रणाली पर जोर दिया जाएगा।
: गर्मी के महीनों में भक्तों को राहत देने के लिए मंदिर के आसपास शीतल जल की व्यवस्था की जाएगी।
: मंदिर के आसपास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।