Thursday, November 27, 2025
BREAKING
राजधानी रायपुर में जुटेंगे देश के सबसे बड़े पुलिस दिग्गज, PM Modi बनाएंगे ‘सुरक्षित भारत’ का नया रोडमैप बिहार में अब अपराधियों का खैर नहीं! 1300 माफियाओं की संपत्तियां कुर्क करने की तैयारी Scholarship: केंद्र सरकार की SC छात्रों के लिए बड़ी पहल, मिलेगी 2 लाख तक की सालाना मदद 'जो धर्म ध्वज की ओर उंगली उठाए, उसकी उंगलियां काट दो' अमरावती में बोली नवनीत राणा IND vs SA: टेस्ट के बाद अब वनडे में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल सुल्तान अजलान शाह कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया ऋषभ पंत ने फैंस से मांगी माफी, साउथ अफ्रीका से 0-2 की हार के बाद साझा किया संदेश जम्मू Smart City मिशन: जल्द बदलेगी तस्वीर... प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम Non-vegetarian: रेलवे के फूड मेन्यू पर बड़ा विवाद, NHRC ने रेलवे को भेजा नोटिस,नहीं परोसा जाएगा नॉन-वेज खाना 'हम कौन सी जादू की झड़ी घुमाएं...' दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर बोले CJI सूर्यकांत

खेल

2nd Test : सुंदर ने भारत की खराब बल्लेबाजी के बीच पिच पर दिया बयान, आसानी से बनाए जा सकते हैं रन

24 नवंबर, 2025 09:53 PM

गुवाहाटी : भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने कहा है कि गुवाहाटी की पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है, और अगर इस पर टिक कर बल्लेबाजी की जाए तो आसानी से रन बनाए जा सकते हैं। हालांकि गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन इसके बिल्कुल उलट और निराशाजनक रहा। दक्षिण अफ्रीका के 489 रन के जवाब में भारत सिफऱ् 201 रन बनाकर आउट हो गया। 

बल्लेबाजी में 93 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले माकर यानसन ने गेंदबाजी में सबसे अधिक छह विकेट लिए और उनकी शॉटर् गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। यानसन ने अपने छह विकेटों में से चार विकेट शॉर्ट गेंदों से हासिल किए। जहां तक गेंद-दर-गेंद का आंकड़ा उपलब्ध है, उसके अनुसार किसी भी विदेशी तेज गेंदबाज ने भारत की धरती पर एक पारी में शॉटर् गेंदों से इतने विकेट नहीं लिए हैं। 

यानसन की शॉर्ट गेंदों पर अतिरिक्त उछाल था, जिसने रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया। ऐसे में यह सवाल लाज़मी है कि जिस पिच को कुलदीप यादव ने गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन 'रोड' कहा था, क्या वह बदल चुकी है? क्या उस पर अब रन बनाना कठिन हो गया है? लेकिन वॉशिंगटन का मानना है कि पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद है। 

उन्होंने कहा, 'यह पिच मुश्किल नहीं थी। यह बहुत अच्छी पिच थी। भारत में आपको हर दिन ऐसी सतह नहीं मिलती। अगर आप पिच पर समय बिताते हैं, तो रन बनाए जा सकते हैं। साथ ही अगर कोई बल्लेबाज थोड़ा टिक कर बल्लेबाजी करता है तो उसे रन बनाने से रोकना काफ़ी मुश्किल है।' 

यानसन को मिल रहे अतिरिक्त उछाल के बारे में वॉशिंगटन ने कहा, 'पिच बिल्कुल भी असमान नहीं थी। बस वह सबसे लंबे गेंदबाजों में से हैं और उस लेंथ से अतिरिक्त उछाल निकाल लेते हैं। यह बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच की लड़ाई है। हमारे और उनके बल्लेबाज अलग हैं, गेंदबाज अलग हैं। कभी हमारे गेंदबाज सात-आठ विकेट ले आते हैं, कभी विपक्षी टीम नहीं ले पाती। कभी बल्लेबाज बहुत अच्छा खेल जाते हैं। यानसन ने आज बेहतरीन गेंदबाजी की।' 

भारतीय बल्लेबाजों में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज कुछ आक्रामक शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। जब वॉशिंगटन से पूछा गया कि क्या उन शॉट्स को खेलने की जरूरत नहीं थी, तो उन्होंने रणनीतिक आजादी पर जोर दिया। इस संदर्भ में वॉशिंगटन ने कहा, 'बल्लेबाजी करने के कई तरीके होते हैं। हर बल्लेबाज अपनी योजना के हिसाब से चलता है। ख़ासकर ऐसी पिच पर तो अलग-अलग योजना के लिए काफ़ी संभावना है। हम अपनी योजनाओं पर भरोसा रखते हैं। कई बार नतीजा वैसा नहीं आता जैसा हम चाहते हैं, लेकिन यही खेल है।' 

वॉशिंगटन ने पिछले 7 टेस्ट पारियों में 7 अलग-अलग स्थान पर बल्लेबाजी की है। इसी सीरीज के पहले टेस्ट में वॉशिंगटन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी की थी और दूसरे टेस्ट में उन्हें नंबर आठ पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। हालांकि वॉशिंगटन इससे निराश नहीं हैं। उन्होंने इसके बारे में कहा, 'मैं वही खिलाड़ी बनना चाहता हूं जिसे टीम को जहां भी जरूरत पड़े, वहां उतारा जा सके। टीम जहां कहे, मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए तैयार रहता हूं। हर स्थिति मेरे लिए रोमांचक है। अलग रोल निभाने का मौका मिलता है और यह मौका हर किसी को नहीं मिलता। यह मेरे लिए उत्साहित करने वाली बात है।' 

वॉशिंगटन ने आगे टीम भावना पर जोर दिया, 'यह टीम गेम है। रणनीतियां हालात और विपक्षी टीम के हिसाब से बदलती हैं। फ़ुटबॉल में भी बड़े खिलाड़ी कभी 20 या 30 मिनट ही खेल पाते हैं। यही रणनीति का हिस्सा होता है। इसलिए टीम जहां भी कहे, मैं वहीं खेलने में सबसे ज़्यादा खुश हूं।' 

Have something to say? Post your comment

और खेल खबरें

IND vs SA: टेस्ट के बाद अब वनडे में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल

IND vs SA: टेस्ट के बाद अब वनडे में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा भारत, जानें पूरा शेड्यूल

सुल्तान अजलान शाह कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया

सुल्तान अजलान शाह कप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हराया

ऋषभ पंत ने फैंस से मांगी माफी, साउथ अफ्रीका से 0-2 की हार के बाद साझा किया संदेश

ऋषभ पंत ने फैंस से मांगी माफी, साउथ अफ्रीका से 0-2 की हार के बाद साझा किया संदेश

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, 2-0 से गंवाई सीरीज, SA ने 25 साल बाद जीता टूर्नामेंट

गुवाहाटी टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, 2-0 से गंवाई सीरीज, SA ने 25 साल बाद जीता टूर्नामेंट

खिलाड़ी और टीम के तौर पर हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए : ऋषभ पंत

खिलाड़ी और टीम के तौर पर हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए : ऋषभ पंत

विराट कोहली पहुंचे रांची, एक झलक पाने को बेकरार दिखे फैंस

विराट कोहली पहुंचे रांची, एक झलक पाने को बेकरार दिखे फैंस

सुरेश रैना बोले, रन तो खिलाडिय़ों को ही बनाने होंगे, कोच तो मार्गदर्शन करेगा

सुरेश रैना बोले, रन तो खिलाडिय़ों को ही बनाने होंगे, कोच तो मार्गदर्शन करेगा

आज से सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में फिटनेस साबित करने उतरेंगे हार्दिक पांड्या

आज से सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में फिटनेस साबित करने उतरेंगे हार्दिक पांड्या

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका, भारत के सामने बनता जा रहा पहाड़ जैसा स्कोर

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका, भारत के सामने बनता जा रहा पहाड़ जैसा स्कोर

स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से डिलीट की Engagement-Wedding से जुड़ी पोस्ट

स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से डिलीट की Engagement-Wedding से जुड़ी पोस्ट