पंजाब को नशा मुक्त बनाने के अभियान को एक बड़ी कामयाबी मिली है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने BSF और राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क की जड़ें पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक फैली थीं और भारत में इसका संचालन पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के ज़रिए हो रहा था। इस ऑपरेशन की जानकारी पंजाब DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर साझा की।
सीमा पार से भारत तक फैला था नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया कि यह सिंडिकेट पाकिस्तान स्थित तस्कर तनवीर शाह द्वारा संचालित किया जा रहा था। उसकी टीम भारत में ड्रोन के ज़रिए हेरोइन गिराने का काम करती थी। वहीं, कनाडा में बैठा जोबन कलेर इस पूरे नेटवर्क की डिजिटल मॉनिटरिंग और फंड ट्रांसफर का जिम्मेदार था।
राजस्थान बॉर्डर से मिली 60 किलो से ज़्यादा हेरोइन
इस ऑपरेशन के दौरान राजस्थान के बाड़मेर ज़िले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलो हेरोइन बरामद की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत कई सौ करोड़ रुपये बताई जा रही है। बरामद माल और गिरफ्तारियों को लेकर एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है।
9 मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हवाला कनेक्शन भी उजागर
पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर से 9 मुख्य गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग ड्रग्स की डिलीवरी और हवाला चैनल के ज़रिए पैसे के लेनदेन में शामिल थे। इनके पास से डिजिटल रिकॉर्ड्स, सैटेलाइट फोन, और संदिग्ध दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
डिजिटल सर्विलांस और ड्रोन ट्रैकिंग से पकड़ में आया नेटवर्क
इस ऑपरेशन में एजेंसियों ने कॉल इंटरसेप्शन, ड्रोन मूवमेंट ट्रैकिंग, और डिजिटल सर्विलांस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया। इसके ज़रिए नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने में मदद मिली और पूरे मॉड्यूल को एक-एक कर धर दबोचा गया।
ड्रग्स के खिलाफ निर्णायक मोर्चा
पंजाब पुलिस ने साफ किया कि यह ऑपरेशन सिर्फ एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि नार्को-आतंकवाद के खिलाफ बड़ी रणनीतिक कार्रवाई है। पंजाब को नशे से मुक्त करने के मिशन में पुलिस ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अभियान तेज कर दिया है।
हाई-प्रोफाइल मॉनिटरिंग और क्रॉस-बॉर्डर प्लानिंग
पूछताछ में पता चला है कि जोबन कलेर कनाडा से इस नेटवर्क को डिजिटल तौर पर मॉनिटर करता था। तनवीर शाह पाकिस्तान में तस्करी का मास्टरमाइंड था, जो ड्रोन से भारत में हेरोइन गिरवाने का काम करवाता था। हवाला नेटवर्क के ज़रिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय भुगतान भी मिल रहा था।
पुलिस का ऐलान: ऐसे नेटवर्क को जड़ से उखाड़ा जाएगा
पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी। हर उस कड़ी को तोड़ा जाएगा जो ड्रग्स को पंजाब की ज़मीन पर लाने की कोशिश कर रही है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां और बरामदगियां संभव हैं।