सिरसा।।(सतीश बंसल) स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है और शतरंज में जीत के लिए न केवल स्वस्थ मस्तिष्क होना चाहिए, बल्कि जो व्यक्ति योग एवं ध्यान साधना का समय समर्पित करते हैं, उनके मन से डरतो निकलता ही है, उसके साथ-साथ मर्यादा का निवास भी होता है। यह शब्द देव प्रकाश मोंगा मैमोरियल जिला स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप, जिसमें राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न गु्रपों के लडक़े व लड़कियों का चयन किया जाना था, का आयोजन जिला स्तरीय शतरंज संघ के तत्वावधान में मोंगा परिवार के सहयोग एवं सिरसा क्लब के सचिव राजेश गोयल, खजांची नकुल मोहंता के सहयोग से सिरसा क्लब में किया गया, में बोलते हुए पदम सिंह ठाकुर चेयरमैन जिला उपभोक्ता संरक्षण कमीशन सिरसा ने कहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों व उनके साथ आए अभिभावकों को खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी न केवल मोबाइल से दूर रहें, बल्कि कुसंगति का शिकार होने से भी बच जाते हंै। परन्तु यह सभी माता-पिता नहीं कर पा रहे, जो कि होना चाहिए। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते समय विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सचिव राजेश गोयल एवं खजान्ची नकुल मोहंता एवं संस्था के पदाधिकारी प्रधान रविंद्र चौधरी एडवोकेट, सीनियर उपप्रधान वीके गर्ग, पूर्व नैशनल खिलाड़ी लालजी गुप्ता भी उपस्थित थे। संस्था प्रधान ने अपने सम्बोधन में बच्चों व अभिभावको को मुख्य अतिथि के सन्देश को कार्यान्वित करने में अपेक्षित सहयोग देने हेतु संस्था की ओर से आश्वासन दिया। पूर्व नैशनल खिलाड़ी अमरजोत सिंह एवं रविंद्र मोंगा एडवोकेट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 120 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। अंडर-7, 13, 17 आयु वर्ग के बच्चों की प्रतियोगिता सोनीपत में 3 व 4 मई 2025 को एसआरएम यूनिवर्सिटी में होगी एवं अंडर-9, 15 आयु वर्ग के बच्चों की प्रतियोगिता फरीदाबाद में 24 व 25 मई को होगी, वहीं अंडर-11, 17 आयु वर्ग के बच्चों की प्रतियोगिता झ्ज्जर में होगी। प्रतियोगिता के परिणामों में अंडर-17 आयु वर्ग के लडक़ों के गु्रप में मिवांश बियानी, दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा ने प्रथम, तनुष गुप्ता तथा इसी आयु वर्ग की लड़कियों के गु्रप में सेंट एमएसजी स्कूल सिरसा की जोई ने प्रथम व गुरसीरत कौर, गुरनानक पब्लिक स्कूल सिरसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-9 आयु वर्ग के लडक़ों के गु्रप में अदित्या भारद्वाज, सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा ने प्रथम, सरयांश गोयल, सेंट एमएसजी स्कूल सिरसा ने द्वितीय तथा इसी आयु वर्ग के लड़कियों के गु्रप में प्रथम नवकीरत कौर सेंट फ्रांसिस स्कूल सिरसा व गीत धुंधारा केवी स्कूल सिरसा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-11 में लडक़ों में जीवन दुरेजा सेंट जोसेफ स्कूल डबवाली ने प्रथम व विहान कुलाहड़ी दिल्ली पब्लिक स्कूल सिरसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी वर्ग में लड़कियों में सेंट फ्रांसिस स्कूल सिरसा की जसनूर प्रथम व अव्या तायल दिल्ली पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। अंडर-13 में लडक़ों के गु्रप में विहान राम बांसल दिल्ली पब्लिक सिरसा प्रथम व इसी स्कूल का समरवीर मेहता दूसरे स्थान पर रहा। लड़कियों के गु्रप में मैथिली गोयल सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा प्रथम व वसुधा शर्मा सावन पब्लिक स्कूल सिरसा दूसरे स्थान पर रही। अंडर-15 आयु वर्ग में लडक़ों के गु्रप में रित्विक मल्होत्रा सेंट जेवियर स्कूल सिरसा प्रथम व नवीन ग्रामीण प्रगति स्कूल माधोसिंघाना दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 में सेंट जेवियर स्कूल सिरसा का पावकप्रीत प्रथम व रजत कुमार एवरग्रीन स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-19 में लडक़ों में रूद्रा राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सिरसा प्रथम व दिल्ली पब्लिक स्कूल का पार्थ बठला दूसरे स्थान पर रहा। लड़कियों में भाविका ग्रामीण प्रगति स्कूल माधोसिंघाना ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सुखबीर सिंह जैन मैमोरियल ट्रस्ट की संरक्षक आशा जैन एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप आमंत्रित सत्या मोंगा व रेनु चौधरी द्वारा सभी जिला शतरंज चैंपियन को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिता सिंगला, रेखा सक्सेना, मेघा मोंगा, नीलम सेठी भूतपूर्व वाईस प्रिंसीपल केन्द्रीय विद्यालय, कुसम चौधरी, मनमोहन गोयल, एडवोकेट सुग्रीव, अमित सिहाग, रिषभ गोयल, अविनाश सेठी, रूपेन्द्र बडैच, मनवीर सिंह, रविन्द्र बिशनोई, सुरेश पाहुजा, सुरेन्द्र कुमार, अजिंद्रप्रीत कौर, पारूल गुप्ता उपस्थित थ्पे। रेनु चौधरी एवं अजिंद्रप्रीत कौर द्वारा पारूल गुप्ता, नीलम सेठी, अनिता सिंगला को स्मृति चिन्ह भेंट किए एवं मोंगा परिवार द्वारा बच्चों एवं अभिभावको हेतु हर प्रकार की समुचित व्यवस्था करने करे प्रशंसा की।