अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाएं। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने करोड़ों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है। एजेंसी के मुताबिक, एंड्रॉयड के कई नए वर्जन में कुछ बड़ी सुरक्षा खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स आसानी से आपके फोन पर हमला कर सकते हैं।
इन एंड्रॉयड वर्जन पर है खतरा
CERT-In की रिपोर्ट के अनुसार, यह खतरा केवल पुराने वर्जन पर नहीं, बल्कि Android 13, Android 14, Android 15 और Android 16 जैसे नए वर्जन्स को भी प्रभावित कर रहा है। ये खामियां ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग हिस्सों जैसे फ्रेमवर्क, कर्नेल, और यहां तक कि क्वालकॉम और मीडियाटेक जैसे चिपसेट में भी मिली हैं। इतनी ज्यादा जगहों पर खामियां होने से खतरे का दायरा और भी बढ़ गया है।
हैकर्स कर सकते हैं पूरा कंट्रोल
एजेंसी ने साफ शब्दों में कहा है कि इन खामियों का इस्तेमाल कर हैकर्स आपके फोन का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले सकते हैं। वे आपके फोन से निजी डेटा चुरा सकते हैं, उसे क्रैश कर सकते हैं, या फिर आपके डिवाइस पर कोई भी गलत काम कर सकते हैं। इसका सीधा मतलब है कि आपकी बैंक डिटेल्स, तस्वीरें, मैसेज और अन्य गोपनीय जानकारी पूरी तरह से असुरक्षित हो सकती है।
तुरंत करें यह काम
इस खतरे को देखते हुए गूगल ने एक सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है, जो इन खामियों को ठीक करता है। हालांकि, यह पैच सीधे सभी यूजर्स तक नहीं पहुँच सकता। यह जिम्मेदारी अब स्मार्टफोन कंपनियों जैसे सैमसंग, वनप्लस और शाओमी की है कि वे इस अपडेट को जल्द से जल्द अपने यूजर्स तक पहुंचाएं।