बिलासपुर : कांग्रेस की ओर से बिलासपुर के मुंगेली नाका ग्राउंड में आयोजित ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा में पार्टी नेताओं ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि वोट चोरों को जनता माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा, 'वोट चोरी में दाल में काला नहीं, पूरी दाल ही काली है। भाजपा की डबल इंजन सरकार केवल धुआं फेंक रही है। जनता अब भाजपा को बर्दाश्त नहीं करेगी।'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि अब नेताओं को यह नहीं कहना चाहिए कि हमारी सरकार ने काम नहीं किया और हम हार गए। बल्कि यह कहना चाहिए कि 'बीजेपी ने वोट चोरी की, जिसकी वजह से हार गए।' राहुल गांधी ने 7 अगस्त को वोट चोरी का प्रमाण पेश किया था और जल्द ही वोट चोरी के खिलाफ हाइड्रोजन बम फूटेगा, उनका कहना था।
कांग्रेस नेता दीपक बैज ने भी भाजपा और चुनाव आयोग के गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बेहाल हो गई है। किसान, खाद बीज, स्कूल, शिक्षक, बिजली व्यवस्था बदहाल है। उन्होंने चेतावनी दी कि 3 साल बाद सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार रहें। बैज ने कहा कि बस्तर में हाहाकार मचा है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। आंदोलन को हर कोने तक ले जाया जाएगा – हाट बाजार, गली-मोहल्ले तक। उन्होंने मंच से यह भी कहा कि देश का सबसे बड़ा वोट चोर नरेंद्र मोदी है।
रायपुर में भी सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता की परेशानियों पर काम नहीं कर रही। उन्होंने बताया कि कांग्रेस विपक्ष की सक्रिय भूमिका निभा रही है और यह एक डिसिप्लिन पार्टी है। सभा में बिलासपुर के अलावा भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, उमेश पटेल, अमरजीत भगत, अनिला भेड़िया, धनेंद्र साहू और अरुण वोरा भी मौजूद रहे।