चंडीगढ़ : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सर्वहितकारी शिक्षा समिति (पंजाब)द्वारा संचालित श्री कुलवंत राय सर्वहितकारी विद्या मंदिर सेक्टर 43 बी चंडीगढ़ में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव अग्रावल (डायरेक्टर ऑफ़ हर्ब्स इंडियन स्पेशलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड), मुख्य वक्ता संदीप धूड़िया (महामंत्री सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब,) विशिष्ट अतिथि राकेश गोयल जी एम. डी( रोहित ट्रेडर्स परवाणु, तिरुपति बालाजी प्लाइवुड पंचकुला), अशोक शर्मा एम.डी, ए.क बिल्डर्स) , प्रधानाचार्य कमलदीप सिंह, प्रबंध समिति अध्यक्ष जगमोहन गर्ग, प्रबंधक संजीव अग्रवाल, प्रबंध समिति के अन्य सदस्य, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य पूर्व छात्र, पूर्व अध्यापक एवं अभिभावक वार्षिक उत्सव में सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम विद्यालय में आए हुए मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथियों को भारतीय परंपरा के अनुसार तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया। प्रबंध समिति अध्यक्ष जगमोहन गर्ग के द्वारा मुख्य अतिथियों का परिचय करवाया गया।
कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम स्तुति से किया गया। इसके साथ ही शिशु वाटिका के बच्चों के द्वारा फलों तथा सब्जियों के महत्व पर आधारित एवं पारिवारिक विषय पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए।विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण बचाओ, प्रेरक गीत, मिशन सिंदूर, योग पर आधारित शिव तांडव, अनेकता में एकता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथियों को शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य कमलदीप सिंह के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि गौरव अग्रावल के द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की गई एवं सब का उत्साहवर्धन किया गया।विद्यार्थियों और अध्यापकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। पंजाब की शान भांगड़ा एवं शांति मंत्र के साथ वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ।