चंडीगढ़ के रोज गार्डन में युवती के मिले शव मामले को लेकर नई अपडेट सामने आई है। गौरतलब है कि, 29 नवंबर को रोज गार्डन में एक युवती का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। जांच करने पर युवती की पहचान दीक्षा ठाकुर उम्र 30 साल के रूप में हुई है। पहले इस मामले की जांच हत्था के एंगल से की जा रही थी। अब इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती की हत्या नहीं हुई, बल्कि उसने आत्महत्या की है। युवती ने रोज गार्डन में टॉयलेट में जाकर खुद ही अपने गले पर तेजधार चाकू से वार किए थे। इस संबंधी जानकारी देते हुए एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि ये आत्महत्या का मामला है। बता दें कि सहारनपुर निवासी दीक्षा की शादी आईटी इंजीनियर रित्विक से हुई थी। दंपती का करीब पौने पांच साल का एक बेटा भी है। घरेलू विवाद के चलते करीब 6 महीने पहले दीक्षा अपने पति से अलग होकर चंडीगढ़ आ गई थी और मोहाली के फेज-11 में एक पीजी में रहने लगी। परिजनों के अनुसार दीक्षा मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था।
घटना वाले दिन रोज गार्डन के टॉयलेट से एक छोटा चाकू, दीक्षा से जुड़ा एक फॉर्म, खाली टिफिन और पर्स में कुछ दवाइयां बरामद हुईं। बरामद दवाइयां मानसिक रोगियों को दी जाने वाली बताई जा रही हैं। इस दौरान युवती से बरामद हुए मोबाइल फोन की जांच की गई लेकिन पुलिस को उसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला। घटना वाले दिन युवती आफिस से तबीयत खराब बताकर निकली थी। पहले उसने 29 नवंबर को अपने सहारनपुर स्थित ससुराल में जाना था। वहां उसके ससुर ने दीक्षा और उसके पति के बीच चल रहे विवाद को लेकर बातचीत करवानी थी।