राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने 18 मई को वेटिकन सिटी में हिज हॉलीनेस (परम पावन) पोप लियो चौदहवें के पदभार ग्रहण करने के समारोह में भारत के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में माननीय उपसभापति के साथ नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो पैटन भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने दी थी बधाई
समारोह के बाद भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने पोप लियो चौदहवें से मुलाकात की। ज्ञात हो इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिज हॉलीनेस पोप लियो चौदहवें को सर्वोच्च पोप के रूप में चुने जाने पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
https://x.com/harivansh1956/status/1924087638803268094
इतिहास में पहली बार अमेरिका से चुने गए पोप
उल्लेखनीय है कि इतिहास में पहली बार अमेरिका से चुने गए पोप, पोप लियो चौदहवें ने रविवार को अपने आधिकारिक पोंटिफिकेट (पोप पद) की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कैथोलिक चर्च और दुनिया में व्याप्त ध्रुवीकरण को खत्म करने और एकता को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। यह संदेश उन्होंने संत पेत्रुस स्क्वायर में आयोजित एक भव्य उद्घाटन समारोह में दिया, जहां लगभग 2 लाख श्रद्धालु, राष्ट्राध्यक्ष, धार्मिक नेता और शाही प्रतिनिधि मौजूद रहे।
69 वर्षीय अगस्टिनियन मिशनरी पोप लियो चौदहवें ने अपने पहले पोपमोबाइल यात्रा के दौरान भीड़ का अभिवादन किया, बच्चों को आशीर्वाद दिया और अमेरिकी, पेरूवियन समेत कई देशों के झंडे लहराते श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया।