शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) को शुक्रवार को उस वक्त बड़ा राजनीतिक झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह गिल ने पार्टी की मूल सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों और जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को भेजा है।
रणजीत सिंह गिल का बयान
उन्होंने अपने बयान में कहा कि, दुर्भाग्यवश अकाली दल में कुछ ऐसे लोग आ गए हैं, जिनके फैसलों की वजह से जो दिल से अकाली दल से जुड़ा हुआ था, उसमें निराशा आ गई है। इसी कारण मुझे आज यह फैसला लेना पड़ रहा है। यह मेरे हलके (क्षेत्र) की भावनाओं का फैसला है। हमारा रविवार को बहुत बड़ा इकट्ठ हुआ था, जिसमें उन्होंने मुझसे अपनी बात कहने के लिए कहा था कि आप पार्टी अध्यक्ष साहिब से मिलकर बताएं। मैं मिलकर बता भी आया था, जो हमारे हलके की भावनाएं थीं, लेकिन अध्यक्ष ने हमें पूरी तरह से नजरअंदाज़ कर दिया।