बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने गुरुवार को रैलियों को संबोधित करते हुए बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के आरोपों को दोहराया। वहीं प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों के नाम लेकर लोकतंत्र पर 'आक्रमण' करने का आरोप लगाया।
राहुल गांधी का 'वोट चोरी' और 'रील नशा' पर वार
अररिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने हरियाणा चुनाव में धांधली का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा, "कल मैंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबूतों के साथ दिखाया कि कैसे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर भारत के संविधान को निशाना बनाया। बीजेपी ने हरियाणा चुनाव 'वोट चोरी' के जरिए जीता है।" पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि पीएम ने बिहार के युवाओं से कहा कि हमने सस्ता डेटा दिया, ताकि वे रील बनाकर पैसा कमा सकें। राहुल ने पलटवार करते हुए कहा,"सच यह है कि रील 21वीं सदी का नशा है। जब आप रील देखते हैं तो पैसा अडानी-अंबानी और जियो की जेब में जाता है।" उन्होंने जोर देकर कहा, "जो काम पहले शराब, ड्रग्स से होता था, वो आज रील से हो रहा है। बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए, रील नहीं।"
प्रियंका गांधी ने तीन अधिकारियों पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी पर 'वोट के अधिकार' पर हमला करने का आरोप लगाया। प्रियंका ने कहा कि, "बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव में धांधली कर रहे हैं, आपके वोटिंग अधिकार और संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।" प्रियंका ने चुनाव आयोग के 3 शीर्ष अधिकारियों ज्ञानेश कुमार, एस. एस. संधू और विवेक जोशी का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने जनता से कहा, "ये तीन लोग आपके अधिकार छीन रहे हैं। इनके नाम याद कर लीजिए। जो लोग देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, उन्हें देश भूलेगा नहीं।"
राहुल का बिहार के लिए वादा
राहुल गांधी ने बिहार की जनता से बड़े वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में 'नालंदा यूनिवर्सिटी' जैसी एक और यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। 'टूरिस्ट सर्किट' को बिहार की जनता से जोड़ा जाएगा, ताकि युवाओं को पर्यटन का फायदा मिले। साथ ही बिहार में फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और कोल्ड चेन के काम को बढ़ावा दिया जाएगा। राहुल ने आरोप लगाया कि "नरेंद्र मोदी सिर्फ नफरत बाँटना जानते हैं। उनके दिल में नफरत भरी हुई है। उनका लक्ष्य सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा पहुँचाना है।"