बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं की लॉटरी लग गई है। सीएम नीतीश कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को बड़ी राहत का ऐलान किया है। सीएम ने एक्स पर ऐलान किया है कि राज्य में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के पोषण में आंगनबाड़ी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए उनके मानदेय में वृद्धि की गई है।
कितना बढ़ा मानदेय?
सीएम ने बताया कि इस फैसले के बाद अब आंगनबाड़ी सेविका को 7,000 रुपये की जगह 9,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा, जबकि आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को इस फैसले को लागू करने का निर्देश दे दिया है।
सीएम ने बताई मानदेय बढ़ाने की वजह
नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में कहा कि नवंबर 2005 में उनकी सरकार बनने के बाद से ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। इसके लिए Integrated Child Development Services के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के जरिए 6 तरह की सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को आम लोगों तक पहुँचाने में आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं एक अहम भूमिका निभाती हैं। उनके इस महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए ही मानदेय में वृद्धि का यह फैसला लिया गया है। इससे इन कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और बाल विकास सेवाएँ और भी बेहतर होंगी।