सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र में बीती रात हुए एक भयंकर भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। अपर रिम्बी में भारी बारिश के बाद पहाड़ दरकने से मलबा और पानी बहने लगा जिसकी चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता हैं। स्थानीय ग्रामीण और SSB (सशस्त्र सीमा बल) कर्मी मिलकर लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
ऐसे हुआ हादसा
एसपी गैजिंग शेरिंग शेरपा ने बताया कि भूस्खलन के कारण ह्यूम नदी में अचानक बाढ़ आ गई जिससे नदी ने अपना रास्ता बदल दिया और कई घरों को बहा ले गई। हादसे में दो महिलाएं घायल हो गईं जिन्हें ग्रामीणों ने पेड़ों की लकड़ियों से एक अस्थायी पुल बनाकर सुरक्षित बाहर निकाला। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
पूर्वोत्तर में जारी है बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है जिसके चलते भारी बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम पर चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है जिससे अगले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहेगा।
अगले 6 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम:
12 से 17 सितंबर: अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
16 सितंबर तक: नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की संभावना है।
13 से 15 सितंबर: असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।