लुधियाना (गंभीर) : पंजाब के पटियाला जिले में अराजक तत्वों द्वारा चाकू मारकर गत दिनों श्रमिक सतीश यादव की हत्या कर दी गई।जिसकी कड़ी निंदा करते हुए भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक और पंजाब अध्यक्ष शिवम सिंगला ने कहा कि पंजाब के पटियाला जिले में श्रमिक सतीश यादव की की गई निर्मम हत्या अत्यंत निंदनीय और एक दुखद घटना है। सतीश यादव धागा उद्योग में सर्वे और बटर कार्य से जुड़े हुए थे। उन्हें अराजक तत्वों द्वारा चाकू मारकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया, जो कि श्रमिक समाज के प्रति अत्याचार का प्रतीक है। जिससे पता चलता है कि पंजाब सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हुई है । पंजाब में अराजक तत्व ला एंड ऑर्डर की धज्जिया उड़ा रहे हैं। पंजाब अध्यक्ष शिवम सिंगला ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा
24 घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तो संगठन के समस्त पदाधिकारी परिवार को न्याय दिलाने के लिए पंजाब में व्यापक आंदोलन छेड़ने पर विवश होंगे। संगठन श्रमिक वर्ग की सुरक्षा और सम्मान हेतु हर संभव कदम उठाएगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएँ श्रमिक वर्ग में भय का वातावरण उत्पन्न करती हैं, अतः सरकार को शीघ्र न्यायिक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी अमानवीय घटना दोहराई न जा सके।