नवांशहर मनोरंजन कालिया )- नवांशहर के गांव उसमानपुर में बीती रात एक नौजवान को अज्ञात लोगो दरा गोलिया मार कर मौत के घाट उतार दिया। कालितो दरा मृतक नौजवान के सिर के नजदीक से गोलियां मारी गई। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कातिल जाते समय मृतक का मोबाइल फोन भी साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके तफतीश शुरु कर दी है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी राज कुमार ने बताया कि मृतक नौजवान की पहचान अमनदीप सिंघ (29) के तौर पर हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमनदीप सिंह बीती रात 9 बजे के करीब रोटी खाने के बाद अपनी गली में सैर करने के लिए आया था। गांव कमयूनिटी सैटर के पास कालितो ने उसके सिर में गोलिया मार दी। पुलिस दरा बताया जा रहा है कि मृतक अमनदीप सिंह के सिर में तीन गोलिया लगने कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हमलावरो दरा कुल पांच से छह फायर किए गए। हमलावर जाते समय उसकी गली में लगे सीसीटीवी कैमरो की तोडफ़ोड कर गे। मृतक के भाई तरुणप्रीत सिंह ने बताया कि अमनदीप सिंह ने दो तीन दिन बाद दुबई जाना था। वह इस समय टैकसी चलाता था । उन्होने बताया कि मृतक अमनदीप सिंह का किसी के साथ कोई लड़ाई झगडा नही था। नौजवान के क त्ल के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इलाका निवासीयो ने पुलिस से ला एंड आर्डर को मजबूत रखने के लिए सखंत कदम उठाए जाने की मांग की है।