हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र के निधन की खबरों को लेकर उनकी पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि जो हो रहा है उसे माफ़ नहीं किया जा सकता ! ज़िम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी ख़बर कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर दिख रहा है और वह ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैर-ज़िम्मेदाराना है, कृपया परिवार और उसकी प्राइवेसी का सम्मान करें। वहीं इन सब के बीच हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ब्रीच कैंडी अस्पतला भी पहुंचे है।
अस्पताल में भर्ती होने के बाद बिगड़ी तबीयत
बता दें कि बीते सोमवार को धर्मेंद्र को अचानक सांस लेने में तकलीफ़ हुई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही थी। उनकी हालत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं, लेकिन परिवार ने संयम बनाए रखा।
इंडस्ट्री में पसरा सन्नाटा, सेलेब्रिटीज़ ने जताया दुख
धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होते ही पूरा फिल्म उद्योग चिंता में डूब गया था। उनकी बिगड़ती तबीयत की खबर जैसे ही बाहर आई, बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार हॉस्पिटल पहुंच गए।
शाहरुख खान, सलमान खान और गोविंदा जैसे सितारों ने उनसे मिलने पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया। अस्पताल के बाहर फैन्स और मीडिया का जमावड़ा लगा रहा। देओल परिवार के सभी सदस्य — सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और अहाना देओल — पिता के साथ अस्पताल में मौजूद रहे।
हेमा मालिनी की भावुक अपील
धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बीते रविवार को सोशल मीडिया पर उनकी मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा करते हुए लिखा था — “मैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने धरमजी की चिंता की। वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं। कृपया उनकी जल्द से जल्द सेहतमंदी के लिए दुआ करें।” अब उनका यह संदेश उनके चाहने वालों के लिए एक याद बन गया है।
70 साल का शानदार सफर, 300 से ज़्यादा फ़िल्में
धर्मेंद्र का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा। अपने सात दशकों से ज़्यादा लंबे करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। ‘शोले, चुपके चुपके, धरम वीर, सीता और गीता, सत्यकाम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। उनका मशहूर डायलॉग — “बसंती, इन कुत्तों के आगे मत नाचना” आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर है।
आखिरी फिल्मों तक सक्रिय रहे धरमजी
धर्मेंद्र ने उम्र के आख़िरी पड़ाव तक कैमरे से रिश्ता नहीं तोड़ा। हाल ही में उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी अगली और अंतिम फिल्म ‘इक्कीस’ क्रिसमस (25 दिसंबर) पर रिलीज़ होने वाली है, जिसमें वे एक विशेष भूमिका में नज़र आएंगे।