नवांशहर ( मनोरंजन कालिया) : आज जैन स्थानक नवांशहर में चातुर्मास हेतु विराजमान पूज्या गुरुणी महासाध्वी श्री प्रियदर्शना जी महाराज, श्री किरण प्रभा जी, श्री रत्न ज्योति जी, श्री विचक्षण श्री जी, श्री अर्पिता जी, श्री वंदिता जी एवं श्री मोक्षदा श्री महाराज जी के सानिध्य में विदाई समारोह का आयोजन हुआ! इस अवसर पर एस एस जैन सभा के प्रधान सुरेंद्र जैन एवं महामंत्री रतन कुमार जैन ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन चातुर्मास का अंतिम दिन होता है! आज इसी उपलक्ष्य में यहां पिछले चार महीने से विराजमान महासाध्वी जी की प्रेरणा से चातुर्मास में अद्भुत एवं ऐतिहासिक कार्य करवाने के लिए जैन समाज नवांशहर की ओर से आभार समारोह किया गया! इस अवसर पर प्रधान श्री सुरेंद्र जैन एवं महामंत्री रतन कुमार जैन ने पिछले चातुर्मास में हुई उपलब्धियों जाप, तपस्या आदि हुए धार्मिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी! पूरे चातुर्मास में तन मन एवं धन से सहयोग देने वाले सभी गुरु भक्तों का आभार प्रकट किया! उन्होंने चातुर्मास में जैन समाज की ओर से गुरुणी जी के प्रति, जाने अनजाने किसी भी प्रकार की हुई अवज्ञा के लिए क्षमा याचना की! आज महा साध्वी श्री रतन ज्योति जी महाराज जी का जन्मदिन दिवस मनाया गया एवं उन्हें शुभकामनाएं दी गईं !इसी उपलक्ष्य में श्री मुनीष जैन -श्री सुनीश जैन सुपुत्र श्री सुरेंद्र जैन जी एवं श्री रोहित जैन सुपुत्र श्री रजनी जैन जी की ओर से प्रसाद की प्रभावना की गई! इस मौके पर जैन युवती मंडल की सदस्यों एवं दीपक जैन, रोहित जैन के सहयोग से पिछले चातुर्मास में हुई गतिविधियों को दर्शाती हुई बहुत ही सुंदर नाटिका प्रस्तुत की! इस मौके पर तृप्ता जैन, रजनी जैन,अलका जैन, दीक्षा जैन,वंदना जैन, सुभाष अरोड़ा,रोहित जैन, पंकज जैन, मनीष जैन, प्रधान सुरेंद्र जैन आदि अन्य गुरु भक्तों ने भी अपने-अपने भाव प्रकट किये! जैन सभा के जनरल सेक्रेटरी रतन कुमार जैन ने बताया यह चातुर्मास नवांशहर का एक यादगारी एवं ऐतिहासिक चातुर्मास हुआ है! इस चातुर्मास में विभिन्न धार्मिक गतिविधियां बहुत ही अनूठे एवं अद्भुत ढंग से करवाई गईं! जो कि हमेशा याद रहेंगी ! विदाई समारोह के अंत में विराजमान महासाध्वी श्री रत्न ज्योति जी एवं श्री विचक्षण श्री जी ने भी इस चातुर्मास में जाप, तपस्या,सेवा आदि कार्यक्रमों में सहयोग देकर इस चातुर्मास को सफल बनाने वाले सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया! जैन सभा के प्रधान सुरेंद्र जैन एवं महामंत्री रतन कुमार जैन ने इस चातुर्मास को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए एस एस जैन सभा, श्री महावीर जैन युवक मंडल, श्री वर्धमान जैन सेवा संघ, प्रयास सोसायटी, जैन महिला मंडल, श्री चंदनबाला जैन युवती मंडल एवं श्री रमणीक बाल कला मंडल के सदस्यों का आभार प्रकट किया! महासाध्वी श्री प्रियदर्शना जी महाराज ठाणे 7 कल सुबह 7:15 बजे जैन स्थानक से विहार करके राहों रोड लोकाशाह विहार स्थित श्री रोहित जैन सुपुत्र श्रीमती रजनी जैन जी के निवास स्थान पर पधारेंगे!