Friday, November 07, 2025
BREAKING
ब्रिटिश सेना अधिकारियों द्वारा नायक ज्ञान सिंह के परिवार के सदस्यों का सम्मान पंजाब सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी पहल की Bihar Election 2025: पांच बजे तक 18 जिलों की 121 सीटों पर हुई 60.18 फीसदी वोटिंग, जनता का फैसला ईवीएम में कैद Thyroid Symptoms: गर्दन, कंधे या जोड़ों में दर्द? ये सिर्फ थकान नहीं, थायराइड का 'Silent Killer' सिग्नल! टी20 विश्व कप 2026 फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, पांच स्थल टूर्नामेंट की मेजबानी की दौड़ में भाजपा कर रही बिहार चुनाव ‘चोरी करने' की कोशिश, युवा और ‘जेन जेड' इसे रोकें: राहुल भारत ने जीता चौथा टी20आई मैच, ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर हराकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड बिहार में शुरू हुई 'रील vs रोजगार' की जंग, PM मोदी ने कहा- रील बनाओ, राहुल बोले- ये Addiction है! Breaking: अनिल अंबानी की मुश्किलें फिर बढ़ी, ED ने जारी किया समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया ‘प्रधानमंत्री का झूठ सबसे मजबूत', सीमांचल और भागलपुर की जनता वोट से जवाब देगी: कांग्रेस

हरियाणा

काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सांसद कुमारी सैलजा ने चेताया

04 नवंबर, 2025 06:59 PM

सिरसा (सतीश बंसल) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने बरनाला रोड स्थित पंचायत भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में कार्य में लापरवाही बरते जाने पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए, बैठक में पूरी तरह से अपडेट होकर आए और विकास कार्यो की स्थिति क्या है, काम क्यों रोका गया, क्यों देरी हो रही है के जवाब के साथ आए। साथ ही उन्होंने बैठक का एजेंडा देरी से पहुंचने के लिए उपायुक्त से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी इस कार्य को देखता है उसे हिदायत दी जाए कि आगे से ऐसा न किया जाए। एजेंडा और एक्शन टेकन रिपोर्ट देखकर ही बैठक की कार्यवाही निर्भर होती है।मंगलवार को बरनाला रोड स्थित पंचायत भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन सांसद कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में किया गया। मंच पर डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, कांग्रेस की जिला प्रधान संतोष बैनीवाल मौजूद थे। इसके साथ ही समस्त विभाग के उच्चाधिकारी और जिले भर से आए लोग उपस्थित थे। बैठक के शुरुआत में सांसद सैलजा ने उपायुक्त से शिकायत भरे लहजे में कहा कि बैठक से एक दो दिन पहले ही एजेंडा और एटीआर पहुंचाई गई है, कम से कम एक सप्ताह पूर्व इन्हें पहुंचाया जाए क्योंकि बैठक की कार्यवाही इसी पर निर्भर होती है।


रेलवे विभाग से जुड़े कार्यो की समीक्षा की गई। सांसद ने रेलवे अधिकारी से पूछा कि सिरसा में एक आरओबी और दो यूआरबी बनने है, इन पर कम तक काम शुरू होगा और काम कब संपन्न होगा, जब एक साल पहले टेंडर जारी हो गए थे तो निर्माण में किस कारण से देरी हो रही है। कंगनपुर फाटक और गांव बाजेकां में अंडर ब्रिज की स्थिति क्या है कब तक बनने है। सिरसा में अमृत भारत योजना के तहत फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है, पहली मीटिंग जो 16 अप्रैल को हुई उसमें कहा गया कि 31 जुलाई तक काम पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद तीन जुलाई को हुई मीटिंग में कहा गया कि 31 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा और चार नवंबर को होने वाली मीटिंग के एजेंडे में कहा गया है कि निर्माण कार्य 30 जून 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण को लेकर विभाग गंभीर नहीं है और तारीख पर तारीख देकर काम को आगे सरकाया जा रहा है। इस पर रेलवे अधिकारी ने कहा कि आरओबी और आरयूबी का काम शुरू हो चुका है। कुछ तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए विभाग को लिखा गया है।
सांसद ने कहा कि गुड शेड अंडर एडीईएन /सिरसा के तहत कालांवाली रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के बारे में पहले 03 जुलाई 2025 को हुई बैठक में कहा गया कि काम 31 जुलाई 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। चार नवंबर यानि आज की बैठक के एजेंडे में कहा गया है कि का 31 जनवरी 2026 तक काम पूरा हो जाएगा। रेलवे अधिकारी ने कहा कि यह काम जल्द पूरा हो जाएगा। सांसद ने पूछा कि सिरसा रेलवे स्टेशन पर पीने के लिए आर ओ वाटर की व्यवस्था नहीं है, इस ओर ध्यान दिया जाए। प्लेटफार्म नंबर एक पर कोच इंडिकेटर बंद पड़े है, दूसरे प्लेट फार्म पर भी कुछ ही चालू है जिन्हें ठीक करवाया जाए। फुट ओवर ब्रिज का काम रूका हुआ है जल्द पूरा करवाया जाए। रेलवे अधिकारी ने सांसद को आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द कर लिया जाएगा और रेल यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-9) से जुड़े एजेंडे को रखा गया। सांसद ने कहा कि गांव डिंग, साहुवाला प्रथम, ओढा़, चोरमार और सावंतखेडा में ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज बनाए जाने प्रस्तावित है, इनकी क्या स्थिति है, क्या डीपीआर तैयार हो चुकी है, कब तक निर्माण कार्य शुरू होगा। इस पर एनएचएआई अधिकारी ने बताया कि इन ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज के एस्टीमेट बनाकर भेजे गए है, स्वीकृति मिलने पर टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। सांसद ने पूछा कि डिंग में ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज बनाने का क्या स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है अगर ऐसा है तो प्रशासन उनसे जाकर बात करें।
सांसद ने कहा कि सिरसा के दोनों ओर के प्रवेश द्वार पर बड़े-बड़े संकेतक औैर लाइटें लगवाने के लिए कहा गया था क्योंकि पहली बार बाहर से आने वाला व्यक्ति संकेतक न होने पर भटक जाता है। इसके साथ ही सांसद ने गांव मोरीवाला से सिकंदरपुर तक और डबवाली रोड पर वायु सेना केंद्र से हनुमान मंदिर तक लाइट का उचित प्रबंध करने को कहा। इस पर अधिकारी ने कहा कि बड़े संकेतक लगा लगा दिए जाएंगे और लाइट लगाने का कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। सांसद ने ये भी कहा कि सिरसा जिला से गुजरती नेशनल हाईवे नंबर नौ पर जो गांव सड़क पर आते है उन सभी गांवों की स्ट्रीट लाइटें ठीक की जाए, साहुवाला प्रथम गांव में लाइट नहीं लगाई गई है जल्द लगवाया जाए। साथ ही सिरसा में नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी स्थापित करने को कहा। इसके बाद सिंचाई विभाग से संबधी एजेंडे पर चर्चा हुई। सांसद ने पूर्व की बैठक में उठाए गए मुद्दा को लेकर पूछा तो सिंचाई विभाग के अभियंता पवन भारद्वाज ने कहा कि रंगोई नाला और हिसार घग्घर ड्रेन की साफ सफाई का कार्य दस दिनों में पूरा हो जाएगा, बाढ़ के दौरान हालात पूरी तरह से नियंत्रण में रहे। बैठक में कहा गया कि कुछ जगह पर भूमि को लेकर सिंचाई विभाग और वन विभाग में डिस्प्यूट है इस पर सांसद ने कहा कि दोनों विभाग बैठकर समस्या का समाधान करें इस कारण से जनता के हित प्रभावित नहीं होने चाहिए। उधर डबवाली के विधायक आदित्य देवी लाल चौटाला ने रेलवे अधिकारी के समक्ष एक सुझाव रखते हुए कहा कि डबवाली रेलवे स्टेशन के पास मैदान है जो खाली पड़ा हुआ है, रेलवे विभाग वहां पर पार्क विकसित करने की अनुमति प्रदान करे तो इस जमीन का सदुपयोग हो सकता है, जब रेलवे को जमीन की जरूरत होगी उसे जमीन वापस कर दी जाएगी इसका सांसद सैलजा ने भी समर्थन किया। रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस सुझाव से डीआरएम बीकानेर मंडल को अवगत करवा
दिया जाएगा। सांसद कुमारी सैलजा ने बैठक थेहड़ विस्थापितों को मूलभूत सुविधाएं न दिए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। सांसद ने कहा कि थेहड से विस्थापित किए गए 750 परिवार को सेक्टर-19 के फ्लेटस में बसा दिया गया। जहां पर ये नरक जैसा जीवन व्यतीत कर रहे है, न तो उन्हें शुद्ध पीने का पानी मिल रहा है और न ही सीवर की सफाई की जा रही है। सांसद ने वहां की बदहाली और गंदगी की फोटो सभी को दिखाई और ये फोटो उपायुक्त को सौंपते हुए कहा कि जब तक स्थायी आवास का प्रबंध नहीं हो जाता तब तक वहां विस्थापितों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए। इन परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिए जाने थे क्या रहा। सांसद सैलजा ने कहा कि सिरसा में चार जलघर है फिर भी पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं हो रही है, इसका पूरा ध्यान रखा जाए, जलघर तक दूषित पानी की ओर भी ध्यान दिया जाए। सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग और नगर परिषद को लेकर शिकायत की है कि इन तीनों विभागों में तालमेल न होने के कारण लोगों को स्वच्छ पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पीने का पानी दूषित है और उसमें टीडीएस भी ज्यादा है, लोग पीलिया की चपेट में आ रहे है जिसका प्रमुख कारण दूषित पानी ही माना जा रहा है। पानी का क्लोरीनीकरण नहीं किया जाता है। सिरसा मेजर नहर में गंदगी डाली जाती है और इसी नहर का पानी हुडा जलघर, लघु सचिवालय जलघर सीडीएलयू जलघर और चतरगढ़पट्टी का प्रमुख जलघर में पानी की आपूर्ति की जाती है। गंदगी युक्त पानी जलघरों की डिग्गियों में डाला रहा है। सांसद ने कहा कि नहर में गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाया जाए और लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाए। सांसद सैलजा ने स्ट्राम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर कहा कि जल निकासी को लेकर सिरसा नगर में अमरूत योजना के तहत पाइप लाइन डाली जा रही है, इस पाइप लाइन
को डालने के लिए नगर में सड़क और गलियों को तोड़ा गया, पाइप लाइन डालने के बाद सड़को और गलियों की मरम्मत तक नहीं कराई गई जिससे हादसे हो रहे है, एक नवंबर की शाम को सिरसा अनाजमंडी में पाइप लाइन डालकर सडक़ों की मरम्मत तक नहीं करवाई गई और जगह जगह बनाए गए मेल हॉल में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने पर एक ट्राला धंस कर पलट गया, इसकी चपेट में दो लोग घायल हो गए जबकि एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ऐसे में जहां पर भविष्य में पाइप लाइन डाली जानी है यहां पर ट्रेंचलैस पद्धति का प्रयोग किया जाए। साथ ही घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस पर संबधित विभाग के अधिकारी ने कहा कि सडक़ों
और गलियों की मरम्मत का कार्य जारी है। सिरसा जिला के कुछ गांवों में पेयजल संकट रहता है ऐसे में ग्रामीणों की ओर से पानी के टैंकर देने की मांग की गई थी, इस मांग को देखते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने सांसद कोटे से 20 पानी के टैंकर सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली और डबवाली विधानसभा क्षेत्र के 20 गांवों को सौंपे। शहीद भगत सिंह
स्टेडियम में 20 गांव के सरपंच और गणमान्य लोग पहुंचे। सांसद की ओर से इन सभी सरपंचों को पानी के टैंकर सौंपे गए। इस मौके पर कांग्रेस जिला प्रधान संतोष बैनीवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप नेहरा एडवोकेट, वीरभान मेहता, नवीन केडिया, राजेश चाडीवाल, प्रो. आर सी लिंबा आदि मौजूद थे। सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हर गांव की जो भी समस्या होगी उसका जल्द से जल्द समाधान करवाया जाएगा।

Have something to say? Post your comment

और हरियाणा खबरें

हरियाणा के इस जिले में लागू हुआ 'आन काल डाक्टर सिस्टम', मरीजों को होगा फायदा

हरियाणा के इस जिले में लागू हुआ 'आन काल डाक्टर सिस्टम', मरीजों को होगा फायदा

CM सैनी ने क्रिकेटर शैफाली वर्मा से फोन पर बात कर दी बधाई, बोले- आपके प्रदर्शन को पूरे प्रदेश को गर्व

CM सैनी ने क्रिकेटर शैफाली वर्मा से फोन पर बात कर दी बधाई, बोले- आपके प्रदर्शन को पूरे प्रदेश को गर्व

प्रकाश पर्व पर दिल्ली पहुंचे CM नायब सिंह सैनी! Gurdwara Bangla Sahib में टेका माथा

प्रकाश पर्व पर दिल्ली पहुंचे CM नायब सिंह सैनी! Gurdwara Bangla Sahib में टेका माथा

हरियाणा सरकार गौ संरक्षण को लेकर लगातार प्राथमिकता से कर रही कार्य - नायब सिंह सैनी

हरियाणा सरकार गौ संरक्षण को लेकर लगातार प्राथमिकता से कर रही कार्य - नायब सिंह सैनी

सर्विस सुरक्षा देने के क्रम में पोर्टल तैयार: नायब सैनी सरकार अब इसके लिए अन्य कदम उठाने में सक्रिय

सर्विस सुरक्षा देने के क्रम में पोर्टल तैयार: नायब सैनी सरकार अब इसके लिए अन्य कदम उठाने में सक्रिय

Haryana: करनाल से बिहार के लिए फ्री बस सेवा, सैकड़ों प्रवासी मतदाता हुए रवाना

Haryana: करनाल से बिहार के लिए फ्री बस सेवा, सैकड़ों प्रवासी मतदाता हुए रवाना

श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्श नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देते हैं: मुख्यमंत्री नायब सैनी

श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्श नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देते हैं: मुख्यमंत्री नायब सैनी

हरियाणा कैबिनेट की टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी समेत 14 एजेंडे मंजूर, CM सैनी बोले- दंगा पीड़ितों के परिवारों को मिलेगी नौकरी

हरियाणा कैबिनेट की टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी समेत 14 एजेंडे मंजूर, CM सैनी बोले- दंगा पीड़ितों के परिवारों को मिलेगी नौकरी

Haryana: कुरुक्षेत्र में 21 दिन का अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 25 को पीएम मोदी होंगे शामिल, इस दिन से होगा शुरू...

Haryana: कुरुक्षेत्र में 21 दिन का अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 25 को पीएम मोदी होंगे शामिल, इस दिन से होगा शुरू...

शिमला में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरा बेकाबू ट्रैवलर पलटा, 29 यात्री घायल, 16 की हालत गंभीर

शिमला में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरा बेकाबू ट्रैवलर पलटा, 29 यात्री घायल, 16 की हालत गंभीर