प्रीत पट्टी
खरड़ : आज एक बार फिर सिस्टम पर सवाल उठ खड़े हुए हैं जब एक ईमानदार निडर और कर्तव्य निष्ट पुलिस अफसर को अपनी ड्यूटी निभाने की सजा मिल गई मामला है सब इंस्पेक्टर चरण सिंह रामेवाल का जिन्हें एक वायरल वीडियो के आधार पर सस्पेंड कर दिया गया है। राष्ट्रीय गऊ सेवा गऊशाला संघ एवं शिवसेना पंजाब के जिला मोहाली के अध्यक्ष राजेश मलिक ने इस कार्वय की निंदा करते हुए कहा कि आखिर एक सच्चे ईमानदार पुलिस अफसर को अच्छे काम करने की सजा मिल ही गई उन्होंने सवाल उठाया कि अगर चरण सिंह ने अपनी और अपने साथी पुलिसकर्मियों की जान बचाने के लिए आत्मरक्षा में हमला करने वाले निहंग महिला को थप्पड़ मार दिया तो क्या यह इतना बड़ा अपराध बन गया ? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक निहंग महिला पुलिस कर्मियों को गालियां दे रही है तलवार से हमला करने की कोशिश कर रही है और वही एक निहंग पुरुष चरण सिंह और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देता दिख रहा है।भुपिंद्र शर्मा एवं राजेश मलिक ने यह भी बताया कि यह वही निहंग है जो हिमाचल में लूटपाट की घटना को अंजाम देकर आया था उन्होंने कहा कि निहंग वेश में छिपे अपराधियों को समर्थन देना भी उतना ही गलत है जितना खुद अपराध करना। भूपेंद्र शर्मा एवं राजेश मलिक ने एसएसपी मोहाली और डीजीपी पंजाब से अपील की है कि ऐसे अवसर जो दिन-रात निस्वार्थ सेवा करते हैं उन्हें निलंबित नहीं बल्कि सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों और खरड़ की जनता से अपील की है की वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें और सोशल मीडिया पर चरण सिंह कम बैक #का इस्तेमाल कर चरण सिंह के समर्थन में आवाज़ उठाएं