भोपाल; मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज जबलपुर के प्रवास पर रहेंगे। इसके पहले डॉ यादव सुबह 11 बजे राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में मंत्रिपरिषद् की बैठक लेंगे। इसके बाद वे दोपहर को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु कल्याण की समीक्षा बैठक करेंगे। फिर वे जबलपुर जाएंगे। जबलपुर में मुख्यमंत्री आईटीआई पार्क में सांदीपनी विद्यालय का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।