चौंकीमान : हल्का दाखा के गांव सवद्दी में वोटर लिस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने आम आदमी पार्टी सरकार पर धक्केशाही के आरोप लगाए है। इस मामले को लेकर दोनों पार्टियों ने पोलिंग सेंटर के सामने धरना दिया। पुलिस मौके पर पहुंची जबकि चुनाव अधिकारी ने नेताओं को समझाने की कोशिश की। हालात पर नजर रखी जा रही है और चुनाव प्रक्रिया चल रही है।