तेहरान/काहिरा; ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती के साथ फोन पर बातचीत की और ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता, द्विपक्षीय संबंधों की नवीनतम स्थिति और कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
ईरानी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि बातचीत के दौरान श्री अराघची ने श्री अब्देलती को ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता के चौथे दौर की जानकारी दी, जो रविवार को ओमानी राजधानी मस्कट में आयोजित हुई और तेहरान के परमाणु कार्यक्रम और अमेरिका के प्रतिबंधों को हटाने पर केंद्रित थी। यह ईरान-अमेरिका के बीच नवीनतम दौर की अप्रत्यक्ष वार्ता है। यह वार्ता ओमान की मध्यस्थता में पिछले तीन सत्रों के बाद हुई है। इससे पहले दो वार्ता मस्कट में 12 और 26 अप्रैल को तथा एक इटली के रोम में 19 अप्रैल को हुयी थी।
मिस्र के विदेश मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार श्री अब्देलती ने अपनी ओर से चल रही परमाणु वार्ता के लिए मिस्र के समर्थन की पुष्टि की तथा उम्मीद जताई कि यह वार्ता दोनों पक्षों के बीच तनाव कम करने तथा क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को मजबूत करने में योगदान देगी।
ईरान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बातचीत के दौरान मिस्र के विदेश मंत्री ने गाजा पट्टी में युद्ध विराम को फिर से शुरू करने के लिए मिस्र तथा अन्य मध्यस्थों द्वारा किए गए नवीनतम प्रयासों का भी विवरण दिया। बयान में कहा गया है कि आपसी चिंता के मुद्दों को संबोधित करते हुए दोनों शीर्ष राजनयिकों ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए गाजा, लेबनान तथा सीरिया के खिलाफ इजरायल के हमलों को तुरंत रोकने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।