फिरोजपुर : बाढ़ प्रभावित इलाकों में जहां अब जलस्तर कम हो गया है, स्वास्थ्य विभाग पहले ही चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान कर रहा है। इन इलाकों में किसी भी तरह की गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए, स्वास्थ्य विभाग ने अब विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लोगों की सेवा में तैनात करने का फैसला किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.राजविंदर कौर ने बताया कि इस संबंध में विभाग ने हुसैनीवाला सीमा से सटे बाढ़ प्रभावित गांव जल्लो के में शुक्रवार को एक मेगा मेडिकल कैंप लगाया है, जिसमें हर बीमारी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लोगों का इलाज करेंगी।
इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच और बच्चों का टीकाकरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की 60 से ज़्यादा टीमें हर दिन चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को दवाइयां और चिकित्सा सुविधाऐं प्रदान कर रही हैं। जिन इलाकों में बाढ़ का पानी कम हुआ है, वहां स्वास्थ्य विभाग अब अपने विशेषज्ञ डॉक्टरों को लोगों की सेवा में तैनात कर रहा है। डा.राजविंदर कौर ने बताया कि जिले के बाकी बाढ़ प्रभावित इलाकों में, जहां पानी कम हुआ है, मेगा मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए ओर भी विशेष चिकित्सा शिविर लगाए जाऐंगे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वेक्टर जनित या जल जनित किसी भी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लोगों को बीमारियों से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। जहां पहले स्वास्थ्य विभाग लोगों को 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करता था, वहीं अब मेगा मेडिकल कैंप हर बाढ़ प्रभावित इलाके में बीमारियों से निपटने में कारगर साबित होंगे। इसके साथ ही घरों में मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव भी किया जाएगा।