नई दिल्ली। आईपीएल 2025 स्थगित होने के बाद विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट गए हैं, लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर फ्रेंचाइजी टेंशन में हैं, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी इंटरनेशनल कैलेंडर को देखते हुए आईपीएल के संशोधित कार्यक्रम के कारण दुविधा में फंस गए हैं। हालांकि हैदराबाद के पैट कमिंस और ट्रेविस हैड उन खिलाडिय़ों में से हैं, जो कि दोबारा टीम में शामिल होने के इच्छुक हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस और ट्रेविस हैड सनराइजर्स हैदराबाद से जुडऩे के लिए तैयार हैं। मंगलवार को कमिंस और हैड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिली है, जो कि 11 जून को शुरू होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हैड ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को भारत वापस आने के बारे में इंफार्म कर दिया है। कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल ने पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान भारत लौटने की सोच रहे हैं। अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा, कामिंडू मेंडिस और वियान मुल्डर सहित विदेशी खिलाड़ी हैदराबाद में शामिल होंगे या नहीं।