गोंडा जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई जिससे उसमें सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और कुछ दोस्तों के साथ पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। उनकी बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग पर रेहरा गांव के पास सरयू नहर के पुल पर अचानक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सीधे नहर में जा गिरी।
यह हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो में सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष इटियाथोक केजी राव ने बताया कि नहर से 11 शव बरामद किए जा चुके हैं। चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।