मुंबई। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अभिनय से सजी फिल्म ‘जटाधारा’ का नया गाना पल्लो लटके 10 अक्तूबर को रिलीज़ होगा। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जटाधारा’, अपने भव्य थिएट्रिकल रिलीज़ से करीब एक महीने दूर है और दर्शकों में अपनी धाक बना चुकी है। फिलहाल मेकर्स ने इसके शानदार टीजऱ और पहले रहस्यमयी गीत ‘धना पिशाची’ के बाद अब फिल्म का दूसरा गाना ‘पल्लो लटके’ अनाउंस किया है, जो 10 अक्तूबर को रिलीज़ होने जा रही है।
टीम ने इस ट्रैक की घोषणा के साथ सुधीर बाबू और श्रेया शर्मा के डांस मूव्स की एक झलक दिखाता पोस्टर भी जारी किया है। सुधीर और श्रेया की जबरदस्त केमिस्ट्री और दमदार डांस मूव्स के साथ, यह गाना फिल्म के प्रति उत्साह को और भी बढ़ा देगा। फिल्म ‘जटाधारा’ में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा के साथ दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कणकाला और सुभलेखा सुधाकर भी नजऱ आएंगे, जो अच्छाई बनाम बुराई, प्रकाश बनाम अंधकार और मानव इच्छा बनाम ब्रह्मांडीय नियति की अविस्मरणीय टक्कर को परदे पर उतारने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा द्वारा प्रस्तुत ‘जटाधारा’ का निर्माण उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा ने किया है। फिल्म के सह-निर्माता अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं, जबकि क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर हैं भाविनी गोस्वामी हैं । फिल्म का दमदार म्यूजक़ि ज़ी म्यूजक़ि कंपनी द्वारा प्रस्तुत किया गया है। ‘जटाधारा’ 07 नवंबर को हिंदी और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।