कनाडा के सरे शहर में स्थित कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर बुधवार देर रात फिर से गोलीबारी हुई। यह पिछले चार महीनों में तीसरा हमला है। इस बार भी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जाते हैं, ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है।
कैमरे में कैद खौफनाक हमला
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। क्लिप में एक गाड़ी के अंदर से शूटिंग होती दिख रही है, जिसमें एक अज्ञात शख्स खिड़की से हैंडगन निकालकर कई गोलियां दागता हुआ नजर आता है।कम से कम छह गोलियां चलाई गईं, जिससे कैफ़े की एक खिड़की चकनाचूर हो गई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ।
आम जनता दूर रहे
हमले के कुछ ही घंटे बाद ढिल्लों और सिद्धू ने एक पोस्ट जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में लिखा था- “मैं, कुलदीप सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों, कैप्स कैफ़े पर हुई तीनों गोलीबारी की ज़िम्मेदारी लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा विवाद है, वे हमसे दूर रहें। जो लोग अवैध कामों में शामिल हैं और पैसे नहीं देते, उन्हें तैयार रहना चाहिए।”
संदेश में “बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलने वालों” को भी चेतावनी दी गई थी- “उन्हें तैयार रहना चाहिए... गोलियां कहीं से भी आ सकती हैं।”
इससे पहले भी दो हमले
8 अगस्त का हमला: दूसरी वारदात में कम से कम 25 गोलियां चलाई गईं। वीडियो में एक आवाज़ सुनाई दी- “हमने टारगेट को फ़ोन किया था... लेकिन उसने घंटी नहीं सुनी, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने फिर भी नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।” इस धमकी के बाद कपिल शर्मा के मुंबई वाले घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।
10 जुलाई का पहला हमला: पहली घटना तब हुई थी जब कुछ कर्मचारी कैफ़े के अंदर मौजूद थे। कम से कम 10 गोलियां खिड़की पर दागी गईं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ।
बीकेआई आतंकवादी ने ली थी पहली जिम्मेदारी
पहले हमले के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के सदस्य हरजीत सिंह लाडी ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी। उसका दावा था कि कपिल शर्मा के शो में एक प्रतिभागी ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक पर अनुचित टिप्पणियां की थीं, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। गौरतलब है कि बीकेआई को कनाडा सरकार द्वारा एक आतंकवादी संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है, और हरजीत सिंह लाडी एनआईए की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है।