सिरसा।।(सतीश बंसल).. एवी इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल, सिरसा की छात्रा व सिरसा डिपो प्रधान की पुत्री कल्पना चाहर ने दसवीं कक्षा में 700/620 (91.6 प्रतिशत) अंक लेकर स्कूल टॉप करते हुए स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रिंसीपल नीतू मदान ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कल्पना चाहर ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ व अपने अभिभावकों के प्रोत्साहन को दिया। कल्पना चाहर ने बताया कि उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए स्कूल में करवाए गए सिलेबस को घर में आकर कई-कई घंटे तक रिवीजन किया। अभिभावकों ने भी उसका पूरा सहयोग किया, जिसकी बदौलत वह टॉप करने में सफल रही। कल्पना के पिता पृथ्वी सिंह चाहर ने कहा कि बेटियां किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। अगर उन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाए तो वो हर मुकाम को हासिल कर सकती है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को आगे बढऩे के लिए लगातार प्रोत्साहित करें।