पंजाबी गायक हरभजन मान को लेकर अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार हरभजन मान मान के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। घटना सुबह कुरुक्षेत्र में घटी जहां गाड़ी पीपली फ्लाइओवर पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान गाड़ी में हरभजन मान सहित 4 लोग सवार थे।
गनीमत रही कि इस हादसे में हरभजन मान बाल-बाल बच गए। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, हादसे में सिक्योरिटी गार्ड घायल हो गया हैं। गाड़ी का भी बचाव हो गया। इस हादसे के बाद वह गाड़ी लेकर चंडीगढ़ की तरफ रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि गायक हरभजन मान दिल्ली में शो करके वापस चंडीगढ़ आ रहे थे। इस हादसे का कारण अभी पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि हादसा सुबह-सुबह हुआ है और शायत ड्राइवर को नींद आ गई हो जिस कारण हादसा हो गया।