Saturday, May 24, 2025
BREAKING
पंजाब सरकार पनबस में कंट्रैक्ट पर कार्यरत कर्मचारियों को पक्के और आउटसोर्स को कंट्रैक्ट पर करने के लिए प्रयत्नशील: लालजीत सिंह भुल्लर गुंजित रुचि बावा ने वाइस चेयरमैन का पद संभाला हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा पश्चिमी ज़ोन के बिजली बुनियादी ढांचे में किये मिसाली बदलाव की सराहना की मुख्य मंत्री के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट की ओर से पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर ऑफ म्युनिसिपल प्रॉपर्टीज नियमों, 2021 में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी निर्वाचन आयोग द्वारा पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों के लिए मोबाइल डिपाजिट सुविधा की जायेगी प्रदान हरजोत बैंस के प्रयास रंग लाए: केंद्र द्वारा कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने के लिए ज़मीन ग्रहण करने सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी स्वस्थ जीवन को बढ़ावा दे रही है यूरेका फोर्ब्स- श्रद्धा कपूर जियोर्जिया एंड्रियानी का शानदार साड़ी गेम सडक़ सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें अधिकारी: उपायुक्त शांतनु शर्मा कनिष्क चौहान बने अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा

मनोरंजन

‘ऑपरेशन खुकरी’ पर फिल्म बनाएंंगे रणदीप हुड्डा

21 मई, 2025 11:55 AM

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा भारतीय सेना के शौर्य और साहस को दर्शाने के लिए ‘ऑपरेशन खुकरी’ पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। रणदीप हुड्डा अपनी अगली फिल्म में भारतीय सेना के सबसे साहसिक मिशन्स में से एक को जीवंत करने जा रहे हैं। रणदीप की आने वाली फिल्म का नाम ‘ऑपरेशन खुकरी’ है। रणदीप हुड्डा ने मेजर जनरल राजपाल पुनिया और दामिनी पुनिया की किताब ऑपरेशन खुकरी: दि अनटोल्ड स्टोरी ऑफ दि इंडियन आर्मीज ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड के आधिकारिक फिल्म अधिकार हासिल कर लिए हैं। यह फिल्म भारतीय सेना के सबसे साहसी और विदेशों में बचाव अभियानों में से एक को पर्दे पर पेश करेगी।

यह फिल्म साल 2000 में सिएरा लियोन यानी पश्चिमी अफ्रीका के एक देश में हुए एक वास्तविक सैन्य अभियान पर आधारित है, जहां भारतीय सेना के 233 जवानों को विद्रोही बलों ने बंधक बना लिया था। यह मिशन भारतीय सेना द्वारा अब तक किए गए सबसे खतरनाक और साहसिक अभियानों में से एक माना जाता है। फिल्म में रणदीप हुड्डा मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे। मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने उस मुश्किल हालात के बीच अपने सैनिकों को सुरक्षित बाहर निकाला था। रणदीप हुड्डा ने कहा कि यह कहानी सिर्फ हथियारों और युद्ध की नहीं, बल्कि वीरता, बलिदान और भाइचारे की है।


उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ऐसे योद्धा की भूमिका निभा रहा हूं, जिसने 75 दिन तक दुश्मन के बीच फंसे जवानों को न सिर्फ जिंदा निकाला, बल्कि भारत के सैन्य इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जोड़ दिया। मेजर जनरल पुनिया का रोल निभाना मेरे लिए एक सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी है। हमारा मकसद भारतीय सेना के इतिहास के उस अध्याय को लोगों के सामने लाना है, जिसे उतनी पहचान नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। हमारे सैनिकों की उस भावना के लिए, जो कहती है कि हम मर जाएंगे लेकिन हार नहीं मानेंगे।, मुझे लगता है कि यह कहानी हर भारतीय को प्रेरित करेगी। फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ की स्क्रिप्ट पर काम जोरों पर है और इसे बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। फिल्म की टीम का मानना है कि ‘ऑपरेशन खुकरी’ न सिर्फ एक थ्रिलिंग एक्शन फिल्म होगी, बल्कि यह भारतीय सेना की वीरगाथा को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने का एक जरिया बनेगी।

 

Have something to say? Post your comment

और मनोरंजन खबरें