मुंबई। बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला गाना ‘गुड फॉर नथिंग’ रिलीज हो गया है। सितारे ज़मीन पर वर्ष 2007 की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल है। गुड फॉर नथिंग गाने में आमिर खान कोच गुलशन के रोल में अपनी बास्केटबॉल टीम को ट्रेनिंग देते नजर आते हैं।गुड फॉर नथिंग गाने को शंकर महादेवन और अमिताभ भट्टाचार्य ने अपने मज़ेदार और जोशीले अंदाज़ में गाया है।
गाने में नील मुखर्जी ने गिटार पर और शेल्डन डी सिल्वा ने बास पर कमाल का साथ दिया है, जो इसकी एनर्जी को और भी बढ़ाता है। आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।