नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना का बड़ा बयान सामने आया है। इंडियन एयरफोर्स ने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है। आने वाले समय में इसको लेकर जानकारी दी जाएगी। IAF ने पोस्ट में लिखा, भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने निर्धारित कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए सही समय पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही IAF ने सभी अटकले लगाने और अनवेरीफाइड जानकारी प्रसारित करने से बचने की अपील की है।