नई दिल्ली: पहलगाम हमले के बाद सात मई, 2025 को भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में की गई टारगेटेड सैन्य कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे। इन आतंकियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद से था। रक्षा मंत्रालय ने टॉप-5 आतंकियों की एक लिस्ट जारी की है। इनके नाम मुदस्सर खडियान खास उर्फ अबू जिंदाल, हाफिज मोहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर, मोहम्मद सलीम, घोसी साहब और मोहम्मद हसन खान हैं। यूसुफ कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड और जुंदाल मुंबई हमले में शामिल था। लश्कर-ए-तोएबा का आंतकी अबू जिंदाल मरकज तैबा, मुरिदके का प्रमुख था।
पाकिस्तानी सेना द्वारा उसके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जैश आतंकी हाफिज मोहम्मद जमील और जैश आतंकी यूसुफ अजहर दोनों मौलाना मसूद अजहर के साले थे। मोहम्मद यूसुफ अजहर आईसी-814 विमान अपहरण मामले में वांटेड था। खालिद उर्फ अबू आकशा भी लश्कर-ए-तोएबा का आतंकी था। मोहम्मद हसन खान जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था।